JAIMALA : PRESENTED BY JANKI DAS

Jankidas was the only Indian to make world record in cycling between 1934 and 1942.

He acted in more than a thousand films between 1930 and 1997, playing the role of actor, production designer and writer in Hindi films. Listen a program ‘Jaimala’, presented by ‘Janaki Das’. The following songs broadcasted in this program :

1. Gaal gulabi nain sharabi

2. Apani azaadi ko hum

3. Haye main ki kara

4. Raadhike tune bansuri churai

5.. Ek main ek tu

6. Raama Raama gajab hui gawa re

7. Jalta hai jiya mera

8. Chalte Chalte mere ye geet yaad rakhana

जानकीदास 1934 से 1942 के बीच साइकिलिंग में विश्व रिकार्ड बनाने वाले एकमात्र भारतीय रहे। इसके अलावा वह बर्लिन में 1936 ओलिम्पिक खेलों में अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति के एकमात्र भारतीय सदस्य भी रहे। 

उन्होंने हिंदी फिल्मों में अभिनेता, प्रोडक्शन डिजाइनर और लेखक की भूमिका निभाते हुए 1930 से 1997 के बीच एक हजार से भी अधिक फिल्मों में काम किया। आइये सुनते हैं, ‘जानकी दास’ द्वारा प्रस्तुत  कार्यक्रम ‘जयमाला’। इस कार्यक्रम में निम्न गीतों को प्रसारित किया गया था :

१. गाल गुलाबी नैन शराबी 

२. अपनी आज़ादी को हम

३.हाय मैं की करा

४. राधिका तूने बाँसुरी चुराई

५. एक मैं एक तू

६. रामा -रामा गज़ब हुई गवा रे

७. जलता है जिया मेरा

८. चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.