Vividh Bharti Online

॥ देश की सुरीली धड़कन ॥

सन् 1950 से 1970 तक के तीन दशको में संगीत की धूम मचाने वाले हिंदी सिनेमा के प्रख्यात  संगीतकार मदन मोहन कोहली का आज की ही तारीख़ 25 जून को जन्म हुआ था । अपने संगीतकार मदन मोहन कोहलीयुवावस्था में यह एक सैनिक थे लेकिन फौजी वर्दी और जंग का मैदान इस संगीत प्रेमी को रास  न आया और इन्होनें वापस आकर लखनऊ का ऑल इंडिया रेडियो ज्वाइन किया । कुछ समय तक इन्होंने एस. डी.बर्मन और श्यामसुन्दर दास के भी साथ काम  किया । मदन मोहन जी के गीतों को लता मंगेशकर की आवाज में सबसे अधिक पसंद किया गया । बतौर संगीतकार इनकी पहली फिल्म आँखें (1950) थीं । अपने दिए गए मधुर संगीत से आज भी वे लाखो-करोड़ों दिलो में बसते हैं । आइये सुनते हैं ,आज मदन जी के जन्मदिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप उनके कुछ प्रसिद्ध गाने :

https://www.youtube.com/watch?v=_PzyGIkcToo&index=4&list=RD5q8iOvyfrpU

सन्  2006 में फिल्म वीर-जारा  के लिए मदन मोहन जी के पुत्र संजीव कोहली द्वारा उनकी अप्रयुक्त धुनों का इस्तेमाल किया गया । सुनिये फिल्म वीर-जारा के गीत :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *